बिहार मधेपुरा रामनवमी पर निकला भव्य जुलूस जय श्री राम के नारों से गूंजा शहर भगवान राम का जन्मोत्सव
भारत न्यूज़ लाइव 24 हर खबर आप तक मधेपुरा से रिपोर्टर राजकुमार की रिपोर्ट: बिहार मधेपुरा रामनवमी पर निकला भव्य जुलूस जय श्री राम के नारों से गूंजा शहर भगवान राम का जन्मोत्सव रामनवमी शनिवार को जिलेभर में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान बजरंग दल द्वारा आकर्षक झांकी के साथ शोभा यात्रा और विशाल वाहन रैली भी निकाली गई जिससे पूरा शहर राम मय हो गया राम भक्तों द्वारा पूरा शहर केसरिया झंडे झंडी यो से सजाया गया था वहीं परंपरागत रूप से bhirki हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा को देखने मार्ग में हजारों की भीड़ मौजूद रहे परंपरागत परिधान में सैकड़ों लोगों के द्वारा जुलूस की शक्ल में शोभा यात्रा मर्यादा पुरुषोत्तम की विशाल शोभा यात्रा bhirki हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर करपुरी चौक मेन रोड होते हुए कॉलेज चौक खेदन चौक से होते हुए पुनःbhirki हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई
No comments