पानी बचाएंगे किसान इजराइल की तर्ज पर
मेरठ सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जल संकट का निदान इजराइल की तर्ज पर किया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वन ड्रॉप मोर क्रॉप का मंत्र दे चुके हैं बुंदेलखंड के लिए यह उपयोगी साबित हुआ उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 25 साल पुराने गेम को बेतवा विवाद का हल निकाल दिया अब 22 फ़ीसदी से ज्यादा पानी मिलने से बुंदेलखंड की धरती भू जल संकट से उबर जाएगी गुरुवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा है दिल्ली में बंगलुरु 2020 मैं भूजल खत्म होने के कगार पर है
कुछ अधिकारी सिंचाई विभाग के नलकूप की बंदरबांट कर रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं जिसका राज फाश सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के सामने हो गया विभाग ने बिना जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव के बिना एक दर्जन नलकूपों की बंदरबांट कर दी शिकायत पर मंत्री ने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई और स्पष्टीकरण तलब किया उधर सिल्ट सफाई मामले में भी लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार लगाई सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में विवाद की मंडलीय समीक्षा की उन्होंने सिंचाई को बेहतर व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया बताया कि सरकार ने जिले के एक दर्जन नलकूपों का आवंटन किया है आवंटित नलकूप जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर लगाए जाने हैं उधर सिंचाई विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और किसी भी जनप्रतिनिधि को नलकूप आवंटित होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी उनको किसी विकास कार्य की जानकारी नहीं दी कुछ सिंचाई विभाग के अधिकारी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं नलकूप का आवंटन जानकारी पर सरधना विधायक संगीत सोम और हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक अधिकारी जानकारी नहीं दे रहे हैं जिस पर वह भड़क गए सिंचाई मंत्री ने अधिशासी अभियंता एसएम गिरी को फटकार लगाई और स्पष्टीकरण भी मांगा उधर बैठक के बाद मंत्री ने गंग नहर की अनूप शहर शाखा खंड में हो रही सिल्ट सफाई का भी निरीक्षण किया
आपको बता दें सरधना विधायक संगीत वह हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक जनता के बीच पहले से ही रूबरू रहते हैं चाहे वह जनता की समस्याओं महिला की सुरक्षा का सवाल हो या व्यापारी की सुरक्षा का सवाल हो या किसान की समस्या का सवाल हो सरधना और हस्तिनापुर की जनता जनप्रतिनिधियों से खुश नजर आ रही है
मेरठ मंडल ब्यूरो सुशील रस्तोगी
No comments:
Post a Comment