किशोर न्याय बोर्ड दतिया एवं बाल कल्याण समिति के संयुक्त से प्रयास से बच्चों के बीच पुर्नवास कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश डॉ. रेखा मरकाम ने बच्चों को अवगत कराया कि हमारे मात-पिता ही भगवान है। क्योकि वह हमारे जैविक संरक्षक है। उनके अथक प्रयासों से हमारा भरण-पोषण शिक्षा आदि संभव हुआ है। उनकी सेवा करना हमारा परम धर्म है। इसीक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य सीपी तिवारी ने उपस्थित बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे के साथ-साथ अपने कर्तव्य पालन का ध्यान रखना आवश्यक बताया। थाना प्रभारी अतरेठा श्री शशांक शुक्ला ने बच्चों को बाल कानूनों की जानकारी देकर अपराधों से दूर रहने की बता कही। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती ऊषा निरंजन, सदस्य श्रीमती कृष्णा कुशवाहा के अलावा सर्वश्री प्रशांत भट्ट, धीर सिंह कुशवाहा, बृजेन्द्र सिंह कौरव, राजीव चौवे, सलीम खांन, सलमा कुरैशी, अनिल पाठक, हेमंत नामदेव उपस्थित रहे।
Tuesday, 4 December 2018

Home
दतिया जनसम्पर्क न्यूज
किशोर न्याय बोर्ड दतिया एवं बाल कल्याण समिति के संयुक्त से प्रयास से बच्चों के बीच पुर्नवास कार्यक्रम आयोजित हुआ।
किशोर न्याय बोर्ड दतिया एवं बाल कल्याण समिति के संयुक्त से प्रयास से बच्चों के बीच पुर्नवास कार्यक्रम आयोजित हुआ।
Tags
# दतिया जनसम्पर्क न्यूज
Share This

About Bharat News Live 24
दतिया जनसम्पर्क न्यूज
Admin:
दतिया जनसम्पर्क न्यूज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment