सुपारी देकर डलवाया था स्कूल संचालक ने तेजाब
पुलिस ने स्कूल संचालक समेत चार को किया गिरफ्तार ₹10000 दिए थे एडवांस तेजाब बेचने वाला भी पकड़ा गया
मेरठ परतापुर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला पर तेजाब फेंकने की वारदात का पुलिस ने शुक्रवार को राज फाश कर दिया इस कांड के मास्टरमाइंड स्कूल संचालक ने कबूल किया है कि उसने तो भी युवकों को सुपारी देकर तेजाब डलवाया था शुक्रवार को चारों युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा प्रेस वार्ता में एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया परतापुर थाना क्षेत्र के इंदिरापुरम निवासी अजब सिंह जिनकी उम्र 52 वर्ष परतापुर स्थित संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल संचालक का मालिक है 35 वर्षीय महिला स्कूल में काम करती थी कुछ दिन पहले महिला मां से नौकरी छोड़कर शॉप्रिक्स मॉल में नौकरी करने लगी सबसे अजब सिंह लगातार महिला पर वापिस स्कूल में नौकरी करने का दबाव बनाता रहा महिला ने इनकार कर दिया इसलिए अजब सिंह ने महिला पर तेजाब डलवाने का प्लान बनाया पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवकों और लकिताब बेचने वाले दुकानदार वह स्कूल संचालन को गिरफ्तार कर लिया है
एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया बिना मान्यता के चल रहा है स्कूल अजब सिंह का संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है वर्तमान में स्कूल कक्षा 8 तक है इस पर स्कूल के खिलाफ भी ऐसे को एक रिपोर्ट भेजी जाएगी
महिला पर तेजाब फेंक जाने पर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा और एडीएम सिटी मुकेश चंद्रा खुद महिला के बयान लेने के लिए फोटो आनंद अस्पताल पहुंचे महिला ने बयान में कहा है कि आरोपियों ने पहले उसी तेजाब पिलाने की कोशिश की नाकाम होने पर उसके चेहरे पर तेजाब की बोतल उड़ेल दी जिला अधिकारी अनिल ढींगरा वह एसएसपी अखिलेश कुमार एडीएम सिटी मुकेश चंद्रा पहले ही जनता के बीच रूबरू रहते हैं और उन्होंने यह कर दिखाया की बयान लेने के लिए वह खुद ही आनंद हॉस्पिटल पहुंच गए मेरठ की जनता ऐसे अच्छे अधिकारियों को प्रणाम करती है
मेरठ मंडल ब्यूरो सुशील रस्तोगी
No comments:
Post a Comment