बरात से वापस आ रही स्कार्पियो रोड डिवाइडर से टकरा जाने से एक कि हुई मौत 8 हुए घायल
संवाददाता माझा कुमार अखिल
पूर्वी चंपारण मोतिहारी में गयी बरात से वापस आ रही स्कॉर्पियो रोड डिवाइडर से जा टकराई स्कॉर्पियो चलाने के दौरान ड्राइवर को नींद आ गई स्थानीय थाना क्षेत्र दुलडुलिया के समीप पुल के डिवाइडर से टककर जिसमें करीब 9 लोग सवार थे जिसमे उच्चका गांव थाना क्षेत्र पाखो पाली गांव के स्वर्गीय नबाब हुसेन के पुत्र महमद मुस्लिम मिया की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी घटना की सूचना मिलते ही मांझागढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार और एएसआई सुनील श्रीवास्तव अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर घायल 8 लोगो को ईलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती जहा चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर चिंता जनक स्थिति में 8 घायलो को बेहतर इलाज हेतु गोरखपुर रेफर कर दिया मृतक का पोस्टमार्तंम कराया जा रहा है। समाचार प्रेषण तक घायलो की पहचान नही हो पाई है मिली जानकारी के अनुसार यादोपुर से बारात मोतिहारी गयी थी जो करीब देर रात्रि गुरुवार को वापस आते समय यह घटना घटी पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है
No comments:
Post a Comment