दिनांक 11.10.2018
*थाना रिसिया में असामाजिक तत्वो द्वारा किये गए बवाल में 15 हिरासत में*
थाना रिसिया में सिसई सलोन मोहल्ले में कुछ लोगो द्वारा नवरात्रि के अवसर पर बिना अनुमति के दुर्गा प्रतिमा को रखने का प्रयास किया गया जिससे दो पक्षो में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी पथराव हुआ पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुचकर स्थिति को नियंत्रित कर 15 लोगो को गिरफ्तार किया गया है और धारा 147,148,149,307,295A,505(1)(c),336,353 IPC व 3 CLA Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है,मौके पर शांतिव्यवस्था कायम है आवश्यक पुलिस बल मौजूद है।
प्रशासन की तरफ से पहले से ही एलआइयू व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि बिना अनुमति के किसी भी विवादित जगह पर कोई प्रतिमा नही रखी जायेगी ,इस बात का उल्लंघन किया गया जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई, मौका रहते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया प्रभावी कार्यवाही में 15 लोगो को गिरफ्तार किया गया है,मोके पर पुलिस बल तैनात है स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
रिपोर्ट नवल किशोर चौरसिया
बहराइच
भारत न्यूज़ लाइव 24
No comments:
Post a Comment